हरियाणवी
सिंगर और डांसर सपना चौधरी (SAPNA CHAUDHARY) के इंटरनेट सेंसेशन बनने के बाद
कई हरियाणवी कलाकार के रास्ते खोल दिए हैं। इतना ही नहीं यूट्यूब पर हरियाणवी गाने
भी वायरल हो रहे हैं।इसी कड़ी में यूट्यूब पर एक हरियाणवी गाना “देखण की चाह” वायरल
हो रहा है।
“देखण की
चाह” गाने में हरियाणा कलाकार सोनिका सिंह, रुचिका जांगीड़ हैं। नव हरियाणा
नाम के यूट्यूब चैनल यह विडियो अपलोड हुआ है । इस वीडियो को ही दिन दो लाख से
ज्यादा व्यूज मिले थे। अब चार दिन बाद सात लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए।
गाने में
दो फ्रेंड्स की कहानी दिखाई है।गाने कि एक्ट्रेस अपनी दोस्त के जरिए एक लड़के से
मिलती है। वहीं, वह देखते
ही उस लड़के पर फिदा हो जाती है। वह उस लड़के से बार-बार मिलना चाहती हैं। आपको
बता दें कि इस गाने को रुचिका जांगीड़ ने आवाज दी है। बम्बू बीट्स ने बहुत ही मधुर
संगीत दिया है। नवीन विशु बाबा के लिखे इस हरियाणवी सॉन्ग का फिल्मांकन
बहुत ही प्यारा है। आपके लिए इस गाने का YOUTUBE लिंक भी
लगा दिया है .....
No comments:
Post a Comment